Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:00 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


किसान की हत्या के बाद परिजन परेशान

भोपाल, 17 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने रीवा जिले में एक किसान की हत्या के तीन महीने बाद भी मामला दर्ज नहीं किए जाने और किसान के परिजन द्वारा सामूहिक आत्मदाह करने की चेतावनी पर संज्ञान लिया है।
आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रीवा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम तेंदुआ निवासी किसान जैनेंद्र पाण्डे की पड़ोसी ने हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने संज्ञान लेकर रीवा पुलिस अधीक्षक से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।
वहीं उज्जैन जिले के नानाखेड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में बीमा कंपनी से सांठगाठ कर एक गरीब महिला का आॅपरेशन करने एवं बिल का भुगतान न होने पर उसे बंधक बनाने के मामले में भी आयोग ने संज्ञान लेकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।
गरिमा
वार्ता
image