Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:25 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


राज्य प्राधिकरण की गवर्निंग बॉडी गठित

भोपाल,17 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश प्रतिकरात्मक वन-रोपण निधि प्रबंधन और योजना राज्य प्राधिकरण के क्रियाकलापों के लिये गवर्निंग बाडी का गठन किया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में गवर्निंग बाडी का गठन किया गया है। इस गवर्निंग बॉडी में वन मंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव वन, प्रमुख सचिव पर्यावरण, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, कृषि, जनजातीय कार्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख और मुख्य वन्य-प्राणी अभिरक्षक को पदेन सदस्य बनाया गया है।
यह गवर्निंग बॉडी राष्ट्रीय प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित फ्रेमवर्क के तहत राज्य प्राधिकरण के क्रियाकलापों के लिये विस्तृत नीति निर्धारित करेगी। इसके साथ ही संचालन समिति एवं कार्यकारिणी समिति के क्रियाकलापों के लिये राज्य सरकार की पूर्व सहमति से राज्य प्राधिकरण में सहायक वन संरक्षक एवं अन्य पदाधिकारियों के पद निर्मित करेगी।
विश्वकर्मा
वार्ता
image