Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:54 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पत्नी की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास

जबलपुर, 17 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले की एक अदालत ने पत्नी की हत्या के दोषी एक व्यक्ति को आज आजीवन कारावास की सजा सुनायी।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार पाठक ने पूजा की हत्या के मामले की सुनवाई में उसके पति मुकेश कुमार केवट को दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास के साथ पांच हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनायी है।
अभियोजन के अनुसार पनागर थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम तिवारीखेड़ा निवासी 37 वर्षीय मुकेश कुमार केवट ने 19 अक्टूबर 2017 को दीवाली त्यौहार की रात्रि 8 बजे मोटर साइकिल खरीदने के लिये अपनी पत्नी पूजा से पैसों की मांग की। पूजा द्वारा इंकार किये जाने पर आरोपी ने उसके साथ लकड़ी से मारपीट की, जिसकी वजह से पूजा ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल उडेल लिया, जिस पर आरोपी मुकेश केवट ने जलती हुई माचिस की तीली फेंक दी थी।
इससे पूजा बुरी तरह झुलस गई। इतना ही नहीं आरोप है कि आरोपी ने अपने दोनों बच्चों को भी जलती हुई पूजा की ओर ढकेल दिया, जिससे वह भी बुरी तरह झुलस गये। उपचार दौरान 27 अक्टूबर को पूजा की मौत हो गयी। पुलिस ने जांच उपरांत आरोपी मुकेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर न्यायालय के समक्ष आरोपपत्र पेश किया था।
सं बघेल
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image