Friday, Mar 29 2024 | Time 13:05 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन में मिलकर करायी दृष्टिहीन युवक-युवती का विवाह

भिंड, 18 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन ने मिलकर दृष्टिहीन युवक-युवती का विवाह कराकर एक मिसाल पेश की जिसमें शाही अंदाज की झलक दिखायी दी।
समाजसेवी संस्थाओं द्वारा जिला मुख्यालय में आयोजित इस समारोह में जिले के मुकुट सिंह का पुरा गांव की दृष्टिहीन चांदनी का विवाह अजनौधा गांव के धर्मेंद्र सिंह से हुआ। चांदनी खुद और उसकी तीन बहनों के अलावा उसके माता पिता भी दृष्टिहीन हैं। वर-वधु को आशीर्वाद देने सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद, भिण्ड विधायक संजीव सिंह, अटेर विधायक डॉ. अरविंद भदौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियाें भी पहुंचे।
इनके अलावा भिंड के पुलिस अधिकारियों के साथ ही जबलपुर में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा भी वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। श्री मीणा का भिंड पदस्थापना के दौरान दृष्टहीन धर्मेन्द्र सिंह से काफी लगाव हो गया था, जिसके चलते वे विवाह समारोह में पहुंचे थे। शादी समारोह स्थल पर शहनाई की गूंज चांदनी के शादी समारोह की भव्यता को बयान कर रही थी।
सं बघेल
वार्ता
image