Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:13 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत मनेगा विशेष सप्ताह

भोपाल, 18 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग की “बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ” योजना के लिए राजधानी भोपाल कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे ने सभी अधिकारियों को व्यापक प्रचार प्रसार और 21 से 26 जनवरी तक विशेष सप्ताह का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 21 से 26 जनवरी तक आयोजित दिवसों में एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकताओं के माध्यम से डोर टू डोर अभियान चलाकर पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक घर, सार्वजनिक भवन, पंचायत भवन आदि पर योजना से संबंधित स्टीकर एवं बोर्ड लगाकर प्रचार प्रसार किया जायेगा। कम लिंगानुपात वाले 200 चयनित ग्राम/ वार्डों में प्रभात फेरी एवं जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जाएगा।
आँगनवाड़ियों एवं स्कूलों में बच्चों को गुड टच, बेड टच एवं सेल्फ डिफेंस से संबंधित जानकारी दी जायेगी। योजना के अंतर्गत चयनित 60 विद्यालयों में बालिका मंच का आयोजन कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कम लिंगानुपात वाले गांवों में जन्मी बालिकाओं एवं उनके माता-पिता का सम्मान किया जायेगा।
योजना के संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आज प्रशिक्षण दिया गया ।
गरिमा
वार्ता
image