Friday, Apr 26 2024 | Time 00:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मुख्यमंत्री के निर्देश को नजरदांज करने पर 13 जिलों के कलेक्टरों से जवाब तलब

रायपुर 18 जनवरी(वार्ता)छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशों को नजरदांज किए जाने को काफी गंभीरता से लेते हुए 13 जिलों के कलेक्टरों से जवाब तलब किया है।
सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव ऋचा शर्मा ने आज पत्र भेंजकर लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत निराकृत आवेदनों की जानकारी निर्धारित समय पर नही देने पर 13 जिलों के कलेक्टरों से जवाब तलब किया है।उन्होने सम्बधित कलेक्टरों को तीन दिनों के भीतर जानकारी भेजने तथा विलंब के लिए स्पष्टीकरण देने को कहा है।
राज्य के 27 जिलों में लगभग आधे जिलों रायपुर,कबीरधाम,मुंगेली,कोरबा,रायगढ़, सरगुजा,सूरजपुर,जशपुर,कोरिया,बस्तर,दंतेवाडा,सुकमा एवं नाराय़णपुर के कलेक्टरों द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देश को तरजीह नही दी गई।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गत 31 दिसम्बर को सभी जिला कलेक्टरों को अर्धशासकीय पत्र भेजकर लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत निराकृत आवेदनों की जानकारी 07 जनवरी तक भेजने के निर्देश दिए थे।राज्य शासन ने इसे काफी गंभीरता से लिया हैं और सन्तोषजनक उत्तर नही मिलने पर कलेक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए है।
साहू
वार्ता
image