Friday, Apr 26 2024 | Time 01:46 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मूक-बधिर स्वयं को कभी निशक्त न समझें: शर्मा

मूक-बधिर स्वयं को कभी निशक्त न समझें: शर्मा

भोपाल, 19 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने कहा है कि मूक-बधिर जन जो भी कार्य करते हैं, उत्कृष्ट दर्जे का होता है, इसलिए वे स्वयं को कभी भी निशक्त न समझें।

श्री शर्मा कल यहाँ डीफ फेस्टीवल-2019 का शुभारंभ कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मूक-बधिर जन असाधारण शक्ति और कला-कौशल के धनी होते है। उन्होंने कहा कि सरकार मूक-बधिरों को सशक्त बनाने और उनके बेहतर जीवन-यापन के लिए हर संभव कदम उठाएगी।

फेस्टीवल में सेमिनार और कार्यशाला के अतिरिक्त सौंदर्य प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, नाटक इत्यादि का आयोजन किया गया। इसमें उत्तरप्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हैदराबाद, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, गुजरात और उड़ीसा के मूक-बधिरों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता करते हुए अपने कौशल का प्रदर्शन किया। डीफ फेस्टीवल का आयोजन आर.पी.एम.गो-कार्टिंग रातीबड़ में किया गया।

बघेल

वार्ता

image