Friday, Apr 26 2024 | Time 04:12 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


शिवपुरी में बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड

शिवपुरी, 22 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में विभिन्न स्थानों पर कल देर रात से आज सुबह तक हुई बूंदाबांदी से अंचल में एक बार फिर से सर्दी बढ़ गई है। बेमौसम हुई इस हल्की बारिश को इस मौसम की फसलों के लिए काफी लाभदायक बताया जा रहा है।
पिछले तीन दिनों से यहां दिन में काफी गर्मी रहने लगी थी। सर्दी सुबह शाम और रात में ही पढ़ रही थी। मौसम में आए इस बदलाव को देख कर यह अनुमान लगाया जा रहा था कि मावठ की बारिश या फिर बूंदाबांदी होगी। कल देर रात से तेज हवा के साथ शिवपुरी शहर एवं जिले के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में बूंदाबांदी एवं हल्की बारिश हुई। अभी भी आसमान पर बादल छाए हुए हैं एवं बूंदाबांदी की संभावना है।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने गेहूं, चना आदि फसलों के लिए इसे लाभदायक बताया है।
सं बघेल
वार्ता
image