Friday, Mar 29 2024 | Time 12:07 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ऑनलाइन निगरानी में हो रही एमपीपीएससी प्राध्यापक परीक्षा

इंदौर 22 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) के मुख्यालय इंदौर प्रदेश के 8 शहरो में आयोजित प्राध्यापक अर्हता परीक्षा-2018 की ऑनलाइन निगरानी की जा रही है।
परीक्षा नियंत्रक (सेट) डॉ. आर.आर. कान्हेरे ने बताया कि भौतिकी, उर्दू और समाज शास्त्र तीन विषयों की परीक्षा ली आज ली गई है। जिसमे कुल पंजीकृत 3521 परीक्षार्थियों में से 2437 परीक्षार्थियों ने आज परीक्षा दी है। सेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उन्हें सहायक प्राध्यापक परीक्षा देने की पात्रता हासिल हो जायेगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा सागर एवं सतना के कुल 89 परीक्षा केन्द्रों पर 17 जनवरी,2019 से 2 पाली में एप्टीट्यूड टेस्ट एवं 19 जनवरी,2019 से 24 जनवरी,2019 तक 3 विषय प्रति दिवस एक पाली में राज्य पात्रता ऑनलाइन परीक्षा-2018 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे कुल 33 हजार 700 परीक्षार्थी के सम्मिलित होने का अनुमान हैं।
परीक्षा में शुचिता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित के उद्देश्य से आयोग कार्यालय द्वारा प्रत्येक शहर के प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर “लाइव वेब फीडिंग” की व्यवस्था आयोग कार्यालय में की गई है। इस व्यवस्था से परीक्षार्थियों की संख्या एवं अन्य आवश्यक जानकारी भी त्वरित रूप से मिल रही है।
सं नाग
वार्ता
आयोग का दावा है कि वहां इस तरह ऑनलाइन निगरानी में परीक्षा कराने वाला पहला आयोग है।
जितेंद्र वार्ता
image