Saturday, Apr 20 2024 | Time 22:02 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भाजपा नेताओं की आय से अधिक संपत्ति की जांच ईडी से हो जांच - खुंटे

रायपुर 22 जनवरी (वार्ता)छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद पी.आर.खुंटे ने राज्य में 15 वर्षों में सत्ता में रहते भाजपा नेताओं पर अकूत दौलत इकट्ठी करने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) से जांच करवाने की मांग की है।
श्री खुंटे ने आज यहां पत्रकार वार्ता मे आरोप लगाते हुए कहा कि 15 वर्षो से सत्ता मे रहने के बाद आज भाजपा नेताओ के पास बडे कारखाने,होटल,रिसार्ट और करोडो रूपये कहां से आया।उन्होने कहा कि जो भाजपा कार्यकर्ता सरकार में आने से पहले झंडा बैनर के लिए तरसते थे आज अचानक इनके पास इतनी संपत्ति कहां से आ गई।
भाजपा में 2003 से पहले रह चुके श्री खुंटे ने कहा पूर्ववर्ती सरकार सभी के मंत्रिय़ों एवं लाभ के पद पर रहे नेताओं की जांच होनी चाहिए।उन्होने कहा कि भाजपा की आर्थिक स्थिति 1980 में इतनी खराब थी कि रामसागर पारा में एक छोटा सा कार्यालय हुआ करता था मगर आज इतना पैसा कहां से आ गया कि कि भाजपा के प्रदेश कार्यालय के सामने पांच सितारा होटल भी फीका पड़ जायेगा।
श्री खूंटे ने लोकसभा चुनाव लडने के प्रश्न पर कहा कि मेरी तैयारी जांजगीर चापा सीट से है अगर पार्टी चाहेगी तो चुनाव लडूगां।
अंकित.साहू
वार्ता
image