Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:21 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अनूप मिश्रा को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर कराऊंगा भंडारा : कंसाना

मुरैना, 23 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सुमावली से कांग्रेस विधायक एंदल सिंह कंसाना ने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि पार्टी अगर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दोबारा स्थानीय सांसद अनूप मिश्रा को ही प्रत्याशी घोषित करती है तो वे धार्मिक स्थल पर भंडारा कराएंगे।
पूर्व मंत्री श्री कंसाना ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कटाक्ष किया कि भाजपा अगर श्री मिश्रा को पुनः मुरैना लोकसभा सीट के लिए अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित करती है तो वे अपनी ओर से पांच लाख रुपये खर्च कर सुमावली क्षेत्र के एक धार्मिक स्थल पर भंडारा कराएंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली बार लोकसभा चुनाव जीतने के बाद श्री मिश्रा कभी जनता के बीच नहीं आए। ऐसे में आम नागरिक चाहता है कि वे एक बार फिर चुनाव लड़ें, जिससे उन्हें सबक सिखाया जा सके। उन्होंने दावा किया कि अबकी बार यहां से कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से जीतेगा।
वहीं चंबल नदी से रेत के अवैध खनन को नकारते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवा अपने खेतों में एकत्रित रेत को परिवहन कर बेचते हैं और अपने परिवारों का पालन पोषण करते हैं।
उन्होंने रेत माफिया को संरक्षण देने के आरोपों पर कहा कि चंबल में कोई रेत माफिया नहीं है। रेत माफिया की परिभाषा बताते हुये उन्होंने कहा कि सामूहिक रूप से जो एक व्यक्ति के लिये काम करता है, उसे माफिया कहा जाता है, जबकि रेत के परिवहन के व्यवसाय से क्षेत्र के करीब पांच हजार बेरोजगार लोग जुड़े हुए हैं, जो इस व्यवसाय से अपनी आजीविका चला रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी भी चंबल से रेत का उत्खनन करने के लिये लोगों को प्रेरित नहीं किया।
विधायक श्री कंसाना ने आरोप लगाया कि प्रदेश की नर्मदा और सिंध नदी से भाजपा के लोगों ने जम कर अवैध खनन किया। उन्होंने कहा कि वे इस विषय में मुख्यमंत्री कमलनाथ से बात करेंगे।
सं गरिमा
वार्ता
image