Friday, Apr 19 2024 | Time 13:01 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


गौ की सेवा पुनीत कार्य है-घनघोरिया

जबलपुर 24 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि गौसेवा और गोपालन एक पुनीत कार्य है और किसानों को इसे अतिरिक्त आय के रुप में सलाह दी है।
श्री घनघोरिया दुग्ध संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय गोपालन प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह को कल संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन करने वाले दुधारू पशुओं के पालकों को पुरस्कृत किया।
पुरस्कारों में गौवंशीय श्रेणी में ग्राम सूरतलाई के अंकित पटेल को 50 हजार रूपये का प्रथम, पाटन के बसंत यादव को 25 हजार रूपये का द्वितीय पुरस्कार तथा ग्राम टिमरी के शंकर दुबे को 15 हजार रूपये का तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। भैंसवंशीय श्रेणी में ये पुरस्कार क्रमश: ग्राम रैपुरा के पवन तिवारी, ग्राम कुँआखेड़ा के चोखेलाल अहिरवार एवं ग्राम पिण्डरई के श्री शिवकुमार पटैल को दिये गये। दोनो श्रेणियों के शेष प्रतिभागियों को 5-5 हजार रूपये के सांत्वना पुरस्कार समारोह में प्रदान किये गये।
सं नाग
वार्ता
image