Wednesday, Apr 17 2024 | Time 00:43 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सांसद प्रहलाद पटेल ने कटवाया चालान

ग्वालियर, 24 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के दमोह से भारतीय जनता पार्टी सांसद प्रहलाद पटेल ने आज ग्वालियर में यातायात पुलिस से चालान कटवाया।
श्री पटेल ने ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे ग्वालियर में अपने मित्र के वाहन में यात्रा कर रहे थे। उसमें पार्टी का झंडा लगा था, जिसे पुलिस कर्मचारी ने निकालने की कोशिश की।
उन्होंने कहा कि इस पर उन्होंने वाहन रोककर चालान कटवाया।
श्री पटेल ने दावा किया कि वे कानून का पालन करते हैं। हालांकि उन्होंने प्रशासन को हिदायत भी दी कि ऐसे फरमान प्रशासन पहले सार्वजनिक करे और उसके बाद कार्यवाही हो तो ये मर्यादित होगा।
श्री पटेल का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पांच सौ रूपये का चालान काटा गया।
परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर अजीत बाथम के अनुसार ग्वालियर में गत दिनों से राजनीतिक दलों सहित अन्य ऐसे वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है, जिस पर उनका निशान आदि है। यह मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है। श्री पटेल की कार पर नंबर प्लेट पर हरे और भगवा रंग के स्टीकर थे। उन्हें रोका तो उन्होंने एक्ट के उल्लंघन पर चालान काटने की बात कही।
श्री बाथम ने कहा कि एक पुलिसकर्मी ने झंडे को हाथ लगाया, तो सांसद ने उसे डांट दिया। इसके बाद उन्होंने स्वयं पांच सौ रूपये का चालान कटवाया।
सं गरिमा
वार्ता
image