Wednesday, Apr 24 2024 | Time 11:39 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रुबेला टीका लगने के बाद बच्चे की मौत का आरोप

नीमच, 24 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के नीमच जिले में 11 साल के एक बच्चे की रूबेला टीकाकरण के बाद मौत होने का आरोप लगा है।
सूत्रों के मुताबिक स्थानीय इंदिरा नगर कालोनी निवासी पीयूष मौर्य (11) की कल रात मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि 19 जनवरी को स्कूल में रूबेला टीका लगने के बाद बच्चे की तबियत खराब हो गई। उसे घबराहट और उल्टी होने लगीं। इलाज के दौरान बुधवार रात उसने दम तोड़ दिया।
परिजन का आरोप है कि टीका लगवाने के बाद बच्चे के सिर में सूजन आ गई थी।
दूसरी ओर कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने टीकाकरण के कारण बच्चे की मौत के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि जिले में 70 हजार से अधिक बच्चों को टीका लगाया गया है। यह पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि बच्चे के परिजन को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
सं गरिमा
वार्ता
More News
कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

23 Apr 2024 | 10:21 PM

सक्ती 23 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि तुष्टिकरण एवं वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है और यही उसकी पहचान बन चुकी है।

see more..
image