Friday, Apr 26 2024 | Time 03:52 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रतलाम मामले में डीएनए टेस्ट से इतनी जल्द खुला राज : बच्चन

भोपाल, 28 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने आज कहा कि रतलाम की घटना में पहले मृतक मदन मालवीय पर ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ता हिम्मत पाटीदार की हत्या करने का शक था, लेकिन डीएनए परीक्षण ने इतने कम समय में पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
श्री बच्चन ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि रतलाम में शव मिलने के बाद शुरुआती दौर में मृतक मदन मालवीय पर ही हिम्मत पाटीदार की हत्या करने का शक था, लेकिन पुलिस ने डीएनए परीक्षण कराया और उसी से इतने कम समय में पूरा राज खुल गया।
उन्होंने कहा कि आरोपी हिम्मत पाटीदार ने बीमा पॉलिसी क्लेम की रकम हड़पने के लिए अपनी ही मौत की साजिश रची। उन्होंने बताया कि पुलिस और समाज को गुमराह करने के लिए आरोपी ने स्वयं से मिलते-जुलते इंसान की हत्या कर पहचान छिपाने के लिए शव का चेहरा जला दिया। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी ने मदन को इसलिए चुना क्योंकि उसका चेहरा, कद और रंग उससे मिलता था।
उन्होंने हत्या की वजह फरार आरोपी पर कर्ज होना बताया है।
अनूप गरिमा
वार्ता
image