Friday, Mar 29 2024 | Time 16:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जय जवान फसल ऋण माफी योजना में 42 लाख से अधिक आवेदन अनियमितताओं पर कड़ी कार्यवाही

भोपाल, 28 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में जय जवान फसल ऋण माफी योजना में आज तक 53 लाख 18 हजार 757 ऋण खातों के मुकाबले कुल 42 लाख 4 हजार 463 आवेदन पत्र भरे जा चुके हैं। यह 79 प्रतिशत है इनमें से 14 लाख 29 हजार 879 ऋण खाते पंच किये जा चुके हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भोपाल में सहकारिता आयुक्त कार्यालय में राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष 25 जनवरी से कार्य कर रहा है। यहाँ कुल 182 शिकायते प्राप्त हुई हैं। पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष गठित हो गये हैं जो किसानों की शिकायतें प्राप्त कर रहे हैं। कुल 342 शिकायतें अब तक प्राप्त हुई हैं।
मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर राज्य में ऋण प्रकरणों में गड़बड़ियों की शिकायतों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने गत सप्ताह प्रमुख सचिव सहकारिता और आयुक्त सहकारिता के साथ राज्य में पूर्व वर्षों में ऋण वितरण में हुई गड़बड़ियों की शिकायतों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की थी। जिन जिलों में किसानों के नाम से ऋण दिये जाने के मामले सामने आये हैं, वहाँ दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।
नाग
वार्ता
image