Friday, Mar 29 2024 | Time 13:43 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विधानसभा निर्वाचन 2018 के अभ्यर्थियों के व्यय लेखे वेबसाईट पर

भोपाल, 28 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में विधानसभा निर्वाचन 2018 के 2 हजार 796 अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत व्यय लेखा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
केन्द्रीय व्यय प्रेक्षकों की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा 2 हजार 899 अभ्यर्थियों में से 2 हजार 796 अभ्यर्थियों की स्क्रूटनी एवं समरी रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत की गई।
निर्वाचन व्यय लेखा 103 अभ्यर्थियों समय सीमा में प्राप्त नहीं हुआ। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2018 में राज्य के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना परिणाम 11 दिसम्बर, 2018 को घोषित किये गये। परिणाम की घोषणा के 30 दिन के अंदर अभ्यर्थियों को अपने व्यय लेखा जिला निर्वाचन अधिकारी के पास प्रस्तुत करने होते हैं।
आयोग द्वारा नियुक्त 126 केन्द्रीय निर्वाचन व्यय प्रेक्षक अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखे की जाँच के लिये 5 जनवरी, 2019 को आये। प्रेक्षकों ने जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बनायी जाने वाली अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय लेखे की स्क्रूटनी रिपोर्ट तैयार करने में सहयोग किया। परिणाम घोषणा के 26वें दिन अभ्यर्थियों/निर्वाचन एजेन्टों की लेखा समाधान बैठकों में भी केन्द्रीय व्यय प्रेक्षक उपस्थित रहे।
नाग
वार्ता
image