Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:57 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जलसंकट पर ग्रामीणों के आंदोलन पर मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

भोपाल, 29 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने दमोह जिले के पथरिया में जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों द्वारा आन्दोलन की चेतावनी पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से जवाब मांगा है।
आयोग ने इस संबंध में दमोह कलेक्टर एवं कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी से बंद पड़े हैण्डपम्पों को ठीक कराकर कार्यशील बनाये जाने और समस्या के समाधान के लिए की गई कार्यवाही का एक महीने में जांच प्रतिवेदन मांगा है।

आयोग ने शहडोल जिला मुख्यालय से सटे ग्राम विचारपुर में करोड़ों रूपये की लागत से बने शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय के भवन में 325 छात्र छात्राओं में से केवल आधे बच्चों को भोजन मिल पाने के मामले में संज्ञान लिया है। इस बारे में आयोग ने प्रमुख सचिव जनजातिय कार्य विभाग से दो महीने में जांच प्रतिवेदन मांगा है।
गरिमा
वार्ता
image