Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:43 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाने के प्रयास शुरू

भोपाल, 29 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिये स्टेडियम निर्माण के लिए शहर के समीप ग्राम बरखेड़ानाथू में जमीन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा।
श्री शर्मा ने स्टेडियम के निर्माण के लिए दस्तावेजों का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य चार चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण पूरा होने पर स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ी मैदान पर खेल सकेंगे।
श्री शर्मा ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक एस एल थाउसेन से अपेक्षा जताई कि एक महीने में स्टेडियम की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी के साथ एक बार पुन: संयुक्त रूप से निर्माण स्थल का मौका मुआयना कर प्रशासनिक कार्यवाही को अंतिम स्वरूप प्रदान कर देंगे।
जनसम्पर्क मंत्री ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने में प्राथमिकता की माँग पर उन्हें आश्वस्त किया कि स्टेडियम के निर्माण से न केवल स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा, बल्कि क्षेत्र का तीव्र गति से विकास भी होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम बरखेड़ानाथू में 50 एकड़ की जमीन पर स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण भी होगा, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण भी शामिल है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े और अनेक जनप्रतिनिधि भी इस अवसर पर मौजूद थे।
प्रशांत
वार्ता
image