Thursday, Apr 18 2024 | Time 23:00 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ग्राम पंचायत का सहायक सचिव रिश्वत लेते गिरफ्तार

इंदौर, 30 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर की विशेष पुलिस स्थापना शाखा लोकायुक्त इकाई ने आज अलीराजपुर जिले की एक ग्राम पंचायत के सहायक सचिव को 30 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त कार्यालय इंदौर अधीक्षक दिलीप सोनी के अनुसार अलीराजपुर जिले के बालू निवासी लक्ष्मण फलिया ने एक लेखी शिकायत दर्ज करायी गयी थी। शिकायत में कहा गया था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें घर और शौचालय के लिए डेढ़ लाख रूपये की राशि स्वीकृत हुयी है। इसकी दूसरी और तीसरी क़िस्त कुल 80 हजार रूपये भुगतान करने के एवज में उनकी ग्राम पंचायत उती में पदस्थ सहायक सचिव थानसिंह बिलवाल 40 हजार रूपये रिश्वत राशि मांग रहा है।
शिकायत जांच में सही पाये जाने पर आज योजना बनाकर थानसिंह को उदयगढ़ जनपद कार्यालय में रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। लोकायुक्त पुलिस आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगामी कार्यवाही कर रही है।
सं गरिमा
वार्ता
image