Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:54 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कर्ज माफी संबंधी बड़ा घोटाला आया सामने - कमलनाथ

भोपाल, 30 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि किसानों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर सामने आए फर्जी कर्ज का पूर्ववर्ती सरकार के समय का बड़ा घोटाला सामने आया है और इसमें जांच कराके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
श्री कमलनाथ ने यहां मीडिया से कहा कि यह घोटाला दो हजार करोड़ रूपयों से अधिक का भी हो सकता है। इन सभी मामलों की जांच करायी जाएगी और सभी दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी जाएगी।
उन्होंने कहा कि उनसे आज भी तीन चार जिलों के किसान मिले। उनका कहना था कि उन्होंने कोई कर्ज नहीं लिया, फिर भी उनका नाम कर्जदारों की सूची में शामिल है। इससे समझ आ रहा है कि पूर्ववर्ती सरकार में फर्जी कर्जमाफी का बड़ा घोटाला हुआ है और दो हजार करोड़ रूपयों से अधिक का हो सकता है।
मुख्यमंत्री ने दृढ़ता के साथ कहा कि इन सभी मामलों की जांच करायी जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
प्रशांत
वार्ता
image