Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:40 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


प्रयागराज कुंभ मेला के लिए विशेष ट्रेन जाएंगी 12 फरवरी से

भोपाल, 31 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश सरकार की पहल पर 12 फरवरी से प्रयागराज कुंभ मेला के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत विशेष ट्रेन रवाना होंगी। तीन हजार से अधिक तीर्थ यात्री कुंभ मेले में शिरकत कर सकेंगे।
हबीबगंज रेलवे स्टेशन से 12 फरवरी को विशेष ट्रेन रवाना होगी। इसके बाद 14 फरवरी को बुरहानपुर से, 22 फरवरी को शिवपुरी से और परासिया से 24 फरवरी को विशेष ट्रेन कुंभ मेला के लिए जाएंगी। इनके माध्यम से राज्य के विभिन्न हिस्सों के धर्मावलंबी प्रयागराज कुंभ में शामिल होंगे।
प्रत्येक ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा और देखरेख के लिए कर्मचारी तैनात रहेंगे। यात्रा औसतन पांच दिन की रहेगी। एक ट्रेन में लगभग नौ साै यात्रियों के रवाना होने की संभावना है।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की पहल पर राज्य सरकार बुजुर्गों को मुफ्त कुंभ यात्रा कराएगी। यह सरकार का जनहितैषी निर्णय है।
प्रशांत
वार्ता
image