Friday, Apr 19 2024 | Time 15:37 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ऋण माफी योजना में लापरवाही, पांच अधिकारी निलंबित

मुरैना, 02 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जय किसान फसल ऋण माफी योजना में किसानों के आवेदन भरवाने में लापरवाही और उदासीनता बरतने के आरोप में पांच नोडल अधिकारियों को आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह कार्यवाही कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सोनिया मीणा ने की है।
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी महेश चन्द्र शुक्ला, पहाड़गढ़ विकासखंड के भर्रा गांव में नोडल बनाये गये थे। इसी प्रकार ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी शिवसिंह गुर्जर विकासखण्ड पहाड़गढ़ के कुकरौली में और ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी रामजीत सिंह अम्बाह विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम गोपी में नोडल अधिकारी थे। इसके साथ ही पीसीओ पंचायत समन्वयक अधिकारी जालिम सिंह पोरसा के रजौधा तथा पीसीओ अश्वनी शर्मा विकासखण्ड अम्बाह के ग्राम किर्रायच में जय किसान योजना के तहत किसानों के फार्म भरवाने के लिये नोडल बनाये गये थे।
इन पांचों अधिकारी द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में फार्म भरवाने के लिये लापरवाही एवं उदासीनता बरती गयी। कलेक्टर के आदेशानुसार पांचों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
सीईओ जिला पंचायत सुश्री मीणा ने जिले के सभी नोडल अधिकारियों से कहा है कि जिन किसानों के पास आधार नम्बर नहीं है, वो बैंक, पोस्ट ऑफिस, सीएससी या लोक सेवा केन्द्र के सेन्टरों के माध्यम से आधार कार्ड बनवा लें।
उन्होंने कहा कि जिन किसानों द्वारा राष्ट्रीयकृत व सहकारिता बैंक दोनों से फसल ऋण प्राप्त किया गया है। वो दोनों या जितने बैंकों से ऋण प्राप्त किया है। सभी के फार्म अवश्य भरें। ऐसे किसान, जो पलायन कर चुके हैं। उनके फार्म पंचायत सचिव पंचनामा के साथ आवेदन जनपद में प्रस्तुत करें।
सं प्रशांत
वार्ता
image