Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:27 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कान्हा में भावसे अधिकारियों के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल, 05 फरवरी (वार्ता) भारतीय वन सेवा (भावसे) अधिकारियों के लिए एक सप्ताह के अनिवार्य प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का शुभारंभ कान्हा टाईगर रिजर्व के अंतर्गत खटिया स्थित ईको सेंटर में किया गया। प्रशिक्षण आठ फरवरी तक जारी रहेगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल से आरंभ हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एल. कृष्णमूर्ति, मुख्य वन संरक्षक और क्षेत्र संचालक कान्हा टाईगर रिजर्व ने सभी प्रतिभागियों का औपचारिक स्वागत किया। शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी), डॉ. यू. प्रकाशम ने प्रदेश में वन्य-प्राणी संरक्षण के लिये उठाये गये विभिन्न कदमों एवं योजनाओं की जानकारी दी।
श्री कृष्णमूर्ति ने अपेक्षा की कि प्रतिभागी अधिकारी प्रशिक्षण का अधिकाधिक लाभ लेंगे। श्री कृष्णमूर्ति द्वारा कान्हा टाईगर रिजर्व के विशेष संदर्भ में प्रस्तुतिकरण दिया गया। विषय-विशेषज्ञ एवं प्रमुख वक्ता ग्लोबल टाईगर फाउण्डेशन के सेक्रेटरी जनरल डॉ. राजेश गोपाल ने अपने प्रस्तुतिकरण में वन्य-प्राणी संरक्षित क्षेत्र तथा राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में प्रकृति एवं बाघ-संरक्षण पर चर्चा की।
इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का विषय 'वन्य-प्राणी आवास स्थल एवं प्रबंधन' है। आठ फरवरी तक चलते वाले इस प्रशिक्षण में दस राज्यों के उप वन संरक्षक से प्रधान मुख्य वन संरक्षक स्तर के 18 अधिकारी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान आठ विषय-विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे। प्रतिभागियों को क्षेत्रीय भ्रमण के जरिये वन्य-प्राणी संरक्षण के व्यवाहारिक पहलुओं से अवगत कराया जायेगा।
बघेल
वार्ता
image