Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:16 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जज से अभद्रता करने वाले वकील के खिलाफ वारंट

जबलपुर, 06 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने ग्वालियर की एक अदालत के न्यायाधीश के साथ अभद्रता करने वाले एक अधिवक्ता के खिलाफ वारंट जारी किया है।
जमानत खारिज होने पर अधिवक्ता द्वारा जमानती पन्नावली सिविल जज पर फेंककर अभद्रता किये जाने के संबंध में ग्वालियर कोर्ट के जिला व सत्र न्यायाधीश ने हाईकोर्ट को पत्र भेजा था। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने पत्र की सुनवाई अापराधिक अवमानना याचिका के रूप में करने के निर्देश जारी किये थे। न्यायमूर्ति आरएस झा व न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी की युगलपीठ ने कल आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ 20 हजार रुपये का जमानती वारंट जारी करते हुए याचिका पर अगली सुनवाई 26 मार्च को निर्धारित की है।
पत्र में कहा गया था कि डबरा में पदस्थ सिविल जज रोहित सिंह ने एक अधिवक्ता के आपराधिक कृत्य की शिकायत की है। शिकायत के अनुसार 25 नवम्बर 2017 को वे अपने कोर्ट में आदेश पत्रिका लिखवा रहे थे। उसी दौरान अधिवक्ता रविन्द्र सिंह कुशवाहा आये और जमानत पन्नावली को उनकी डेस्क पर फेंकते हुए अभद्रता की।
मंगलवार को हुई सुनवाई दौरान अनावेदक अधिवक्ता रविंद्र सिंह कुशवाहा की अनुपस्थिति को देखते हुए न्यायालय ने जमानती वारंट जारी करने के निर्देश दिए।
सं गरिमा
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image