Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:00 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अवकाश स्वीकृत कराए बिन अनुपस्थित तहसीलदार निलंबित

भिंड, 06 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के चंबल संभाग आयुक्त एमके अग्रवाल ने संतान पालन अवकाश स्वीकृत कराए बगैर अनुपस्थित चल रही भिंड जिले की मेहगांव तहसीलदार नीना गौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबनकाल में उनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय रहेगा। उन पर यह कार्रवाई कलेक्टर छोटे सिंह के प्रस्ताव पर हुई है।
सूत्राें ने बताया कि वर्तमान में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया और जय किसान फसल ऋण माफी योजना की गतिविधियों के अभियान जारी होने की वजह से उन्हें अवकाश स्वीकृत नहीं किया गया। साथ ही इस संबंध में तहसीलदार श्रीमती गौर को जानकारी भी दे दी गई। बावजूद वे उपस्थित नहीं हुई। मेहगांव एसडीएम ने यह सूचना कलेक्टर को दी। ऐसे में कलेक्टर के प्रस्ताव पर चंबल संभागायुक्त एमके अग्रवाल ने तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर छोटे सिंह ने बताया कि मेहगांव तहसीलदार नीना गौर द्वारा एक फरवरी से 30 मार्च तक दो माह के लिए संतान पालन अवकाश के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था, लेकिन उनका अवकाश स्वीकृत नहीं किया गया था।
सं गरिमा
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
image