Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:31 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विधानसभा की लोक लेखा समिति का शुभारंभ

दिनांक, 07 फरवरी (वार्ता) मध्‍यप्रदेश विधानसभा की लोक लेखा समिति महत्‍वपूर्ण वित्‍तीय समिति है, जिसकी शाखाओं को सर्व सुविधा एवं तकनीकी युक्‍त बनाया गया है। इसका उद्घाटन आज विधानसभा अध्‍यक्ष एन.पी. प्रजापति एवं उपाध्‍यक्ष हिना कांवरे तथा प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह के द्वारा किया गया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री प्रजापति एवं सुश्री कांवरे ने संबंधित शाखाओं एवं कक्षों का निरीक्षण भी किया तथा संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों की समस्‍याओं एवं सुझाव पर चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिये।
लोक लेखा समिति के परीक्षण क्षेत्राधिकार अन्‍तर्गत शासन के समस्‍त विभाग आते है। समिति महालेखाकार द्वारा इन विभागों के ऑडिट के आधार पर निर्मित आक्षेपों के संबंध में प्रस्‍तुत राजस्‍व प्राप्तिया,सिविल एवं आधिक्‍य संबंधी प्रतिवेदनों में निहित कंडिकाओं का परीक्षण करती है।
चतुर्दश विधान सभा के कार्यकाल में सबसे अधिक 510 रिर्पोट देनी वाली समिति रही है। समिति के समक्ष वर्तमान में 2008-2009 से 2015-2016 तक के सिविल के प्रतिवेदन वर्ष 2010-11 से वर्ष 2015-2016 तक राजस्‍व प्राप्ति के प्रकरण परीक्षणाधीन है।
बघेल
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image