Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:22 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में पिछले तीन वर्षों में मुठभेड़ों में 336 नक्सली मारे गए

रायपुर 07 फरवरी(वार्ता)छत्तीसगढ़ में पिछले तीन वर्षों में सुरक्षा बलों को साथ हुई मुठभेड़ों में 336 नक्सली मारे गए,जबकि 3150 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।
राज्य के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में यह जानकारी देते हुए बताया कि 2016 में मुठभेड़ में 135, वर्ष 2017 में 77 एवं वर्ष 2018 में 124 नक्सली मारे गए।इसी अवधि में सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की कुल 575 मुठभेड़ हुई।इस दौरान सबसे अधिक 1145 नक्सली 2018 में गिरफ्तार किए गए।
उन्होने बताया कि इस दौरान कुल 2045 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।सबसे अधिक 1214 नक्सलियों ने 2016 जबकि 2017 में 366 एवं 2018 में 1145 ने आत्मसमर्पण किया।नक्सलियों से इस दौरान 818 हथियार तथा 829 बारूदी सुरंग भी बरामद की गई।नक्सलियो ने इस अवधि में 212 जगहों पर बारूदी सुरंग विस्फोट किया और सुरक्षा बलों से 59 हथियार लूट लिए।
श्री अवस्थी ने बताया कि इस अवधि में नक्सलियों के हमले में 207 आम नागरिकों की मौत हो गई जबकि 151 सुरक्षा बलों के जवान तथा 11 गोपनीय सैनिक शहीद हो गए।उन्होने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि फर्जी मुठभेड़ एवं निर्दोष लोगो को मारे जाने घटनाओं को कतई स्वीकर नही किया जा सकता है।इस तरह के मामले सामने आने पर सम्बधित अधिकारियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जायेगी।
साहू
वार्ता
image