Friday, Apr 19 2024 | Time 14:24 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


डीजीपी व्‍याख्‍यान में ‘अति विशिष्‍ठ उड़ानों के रोमांचक अनुभव’ किये साझा

भोपाल, 08 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक वी.के.सिंह की अध्‍यक्षता में नवीन पुलिस मुख्‍यालय (भूतल) सभाग्रह में आज शाम डीजी व्‍याख्‍यान माला का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत पूर्व विंग कमांडर एवं डिप्‍टी डायरेक्‍टर प्‍लान, नई दिल्‍ली अरूणेन्‍द्र नाथ वर्मा द्वारा ''अति विशिष्‍ठ उड़ानों के रोमांचक अनुभव'' विषय पर व्‍याख्‍यान दिया गया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री वर्मा राष्‍ट्रपति, उप राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई मंत्रियों एवं विदेश के प्रमुखों को अपनी सेवाएं दी। उन्‍होंने पूर्व राष्‍ट्रपति वी.वी.गिरी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, ईरान, नेपाल, भूटान, बांग्‍लादेश के प्रमुखों को अपनी टीम के साथ भारत के कई स्‍थानों की सैर करायी। उन्‍होंने विशिष्‍ट उड़ानों के दौरान प्राप्‍त अनुभवों को साझा किया और अपने संपूर्ण व्‍याख्‍यान में सभी का ध्‍यान अपनी और खींचा।
श्री वर्मा के अनुभवों को सुनकर उपस्थित सभी अधिकारी रोमांचित एवं हर्षित हुए। श्री वर्मा ने सन 1971 के भारत-पाकिस्‍तान युद्ध के समय के भारतीय आर्मी प्रमुख फील्‍ड मार्शल एस.एफ.एच.जे. मानेकशा के अनुभवों को भी साझा किया। फील्‍ड मार्शल मानेकशा ने पाकिस्‍तानी जनरल नियाजी के 98 हजार सैनिकों से सर्मपण कराया था। जिसके फलस्‍वरूप बांग्‍लादेश का निर्माण हुआ था।
इस मौके पर पुलिस महानिदेशक वी.के.सिंह ने उन्‍हें मध्‍यप्रदेश पुलिस की और से स्‍मृति चिन्‍ह भेंट किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कटारिया, अनुराधा शंकर, विजय यादव, कैलाश मकवाना, डी.सी. सागर, अजय शर्मा, विपिन माहेश्‍वरी, डॉ विजय कुमार, डी श्रीनिवास राव सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
बघेल
वार्ता
image