Friday, Mar 29 2024 | Time 18:31 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


एक संगठन के कार्यकर्ता से मारपीट मामले में पी सी शर्मा बरी

भोपाल, 09 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की एक अदालत ने एक संगठन के कार्यकर्ता से मारपीट मामले में आज राज्य के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा सहित तीन लोगों को बरी कर दिया।
विशेष न्यायाधीश सुरेश शर्मा ने इस मामले में जनसंपर्क मंत्री श्री शर्मा और दो अन्य लोग पूर्व पार्षद गुड्डु चौहान और राजू राठौर को बरी कर कर दिया।
अभियोजन के अनुसार 14 सितंबर 2016 को एक संगठन के कार्यकर्ता राजकुमार ग्वाला ने हबीबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि वह अपने मित्र के साथ बांसखेड़ी, हबीबगंज रोड से संगठन के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। रास्ते में उसकी मोटर साइकिल को कांग्रेस नेता पीसी शर्मा के समर्थकों ने रोक लिया और गाली गलौच करते हुए मारपीट की थी।
पुलिस ने इस मामले में मंत्री शर्मा सहित दो साथियों के खिलाफ रास्ता रोक कर मारपीट करने का अपराध कायम कर मामले का चालान अदालत में पेश किया था। अदालत ने अभियोजन का मामला प्रमाणित न पाते हुए उक्त बरी का फैसला सुनाया है।
सं बघेल
वार्ता
image