Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:45 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कुपोषण निवारण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें :इमरती देवी

ग्वालियर, 09 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने ग्वालियर शहर में विभिन्न आँगनवाड़ी केन्द्रों, शिशु कल्याण केन्द्रों, बाल संप्रेक्षण गृह, मातृछाया, शिक्षा केन्द्र तथा पोषण निवारण केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान सुश्री इमरती देवी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि कुपोषण निवारण के लिये प्रभावी कार्रवाई की जाये। आँगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को मिलने वाला नाश्ता एवं भोजन गुणवत्तापूर्ण और पोषणयुक्त होना चाहिये। बच्चों के लिये आँगनवाड़ी केन्द्रों में पारिवारिक माहौल बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये।
बघेल
वार्ता
image