Friday, Apr 26 2024 | Time 01:45 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मतदाता जागरूकता के लिये प्रचार-प्रसार करें स्‍वीप पार्टनर्स-यादव

भोपाल, 13 फरवरी (वार्ता) अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप यादव ने स्‍वीप पार्टनर्स की बैठक में कहा कि लोकसभा चुनाव-2019 में मतदान सहभागिता के लिये संगठन / कार्यालय स्तर पर मतदाता जागरूकता फोरम का गठन किया जाये।
श्री यादव ने कहा कि प्रत्‍येक कार्यालय में कर्मचारियों को मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने के लिये प्रोत्साहित किया जाये। पंजीकृत सदस्‍यों को एनवीएसपी पोर्टल के माध्‍यम से मतदाता सूची में नाम की जाँच करने एवं पंजीकरण कराने के संबं‍ध में प्रशिक्षित किया जाये।
उन्होंने कहा कि मतदाता सत्‍यापन एवं सूचना कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्‍वयन किया जाये। वोटर हेल्‍पलाइन का प्रचार-प्रसार व्‍यापक स्‍तर पर किया जाये। सभी अधीनस्‍थ कार्यालयों में मतदाता जागरूकता एवं शत्-प्रतिशत मतदान के लिये अनुमोदित होर्डिंग्‍स लगाये जायें। यथा स्‍थान मतदाता जागरूकता के लिये दीवारों पर स्‍लोगन्‍स भी लिखें जायें।
नाग
वार्ता
image