Friday, Apr 19 2024 | Time 12:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


शिवपुरी के बदरवास स्थित प्राचीन मंदिर में चोरी

शिवपुरी, 14 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास स्थित एक प्राचीन जैन मंदिर से अज्ञात चोरों द्वारा चांदी के छत्र, कलश और लगभग एक लाख 65 हजार रुपए की नगदी चुरा ले गए। वहीं, इस चोरी के बाद चोरों के द्वारा बदरवास के तीन मकानों में भी चोरी के प्रयास किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि इस कल रात हुई इस चोरी के मामले में प्रकरण दर्ज करके चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी है। वहीं, मंदिर में चोरी की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया एवं आवश्यक निर्देश दिए तथा फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट एवं प्रशिक्षित डॉग को भी मौके पर भेजा गया है।
सूत्रों ने बताया कि चोरों के द्वारा मंदिर के ताले तोड़कर लगभग 700 ग्राम वजनी चांदी के छत्र एवं 200 ग्राम वजनी कलश तथा दान पात्र में रखे एक लाख 65 हजार रुपए चुरा लिए गए हैं। यह संगठित एवं शातिर चोर गिरोह का काम है। चोर संभव था कि हाथों में दस्ताने पहने थे, जिससे उनके फिंगरप्रिंट नहीं मिले हैं। पुलिस द्वारा चोरों की तलाश की जा रही है।
सं बघेल
वार्ता
image