Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:55 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नामांतरण के लिए रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

टीकमगढ़, 14 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश की सागर लोकायुक्त पुलिस ने निवाड़ी जिले के एक पटवारी को एक किसान से ढाई हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है।
हल्का बम्होरी बराना के पटवारी भरत दांगी ने गांव के रहने वाले किसान रतिराम लोधी से ये रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त सागर पुलिस अधीक्षक रितेश गर्ग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बम्हौरीबराना में पटवारी को उसके घर से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के मुताबिक किसान रतिराम लोधी का एक सीमांकन नामांतरण का प्रकरण लंबित था। इसके लिए उसने तहसील में विधिवत आवेदन लगाकर सीमांकन, नामांतरण कराने का अनुरोध किया था । इस प्रकरण को पटवारी काफी दिन से लटकाए हुए था। परेशान होकर किसान रतिराम ने जब हल्का पटवारी भरत दांगी से मुलाकात कर सीमांकन करने को कहा तो उसने उससे ढाई हजार रूपए मांगे। पटवारी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस सागर से की।
रतिराम की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने पूरी योजना बनाकर आज किसान को पटवारी को पैसे देने के लिए भेजा। इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को पकड़ लिया।
लोकायुक्त पुलिस सागर ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सं गरिमा
वार्ता
image