Wednesday, Apr 24 2024 | Time 15:20 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


गुस्से में देश : अदालत कर्मचारी ने मांगी विस्फोटक बांधकर आतंकी क्षेत्र में जाने की अनुमति

रीवा, 15 फरवरी (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कल हुए आतंकी हमले में जवानों की शहादत से देश भर में उपजे गुस्से के बीच मध्यप्रदेश के रीवा जिले के एक कर्मचारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने शरीर में विस्फोटक बांधकर आतंकी क्षेत्र में जाने की अनुमति मांगी है।
जिले के मऊगंज स्थित सिविल न्यायालय में प्रस्तुतकार के तौर पर पदस्थ कर्मचारी राजकरण सिंह ने आज कहा कि वे अपने शरीर में विस्फोटक बांधकर आतंकी क्षेत्र में जाने काे तैयार हैं और उन्हें इसकी अनुमति दे दी जाये।
सोशल मीडिया में उनके द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदी के नाम से पोस्ट किए गए पत्र के संबंध में श्री सिंह ने दूरभाष पर यूनीवार्ता से कहा कि उन्होंने इस पत्र के माध्यम से अपनी भावना प्रगट की है।
बकौल श्री सिंह देश के जवान नागरिकों की सुरक्षा के लिए दिन-रात सीमा पर डटे रहते हैं और इस तरह के कायराना आतंकी हमले में शहीद हो जाते हैं। वे अपना पूरा जीवन भी नहीं जी पाते। कल की घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा है और इसीलिए उन्होंने अपनी भावनात्मक संवेदना प्रगट करते हुए विस्फोट बांध कर आतंकी क्षेत्र में जाने की अनुमति मांगी है।
उन्होंने कहा कि वे अपना जीवन जी चुके हैं और देश के लिए अगर शहीद भी हो जाएं तो भी उन्हें कोई अफसोस नही होगा।
बघेल गरिमा
वार्ता
More News
कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

23 Apr 2024 | 10:21 PM

सक्ती 23 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि तुष्टिकरण एवं वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है और यही उसकी पहचान बन चुकी है।

see more..
image