Friday, Mar 29 2024 | Time 13:02 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जयवर्द्धन सिंह से कोलंबिया यूनिवर्सिटी की राधिका आयंगर ने की भेंट

भोपाल, 15 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि शहरों की झुग्गी-बस्ती में रहने वाली महिलाओं के कौशल उन्नयन के लिये द अर्थ इंस्टीट्यूट कोलंबिया यूनिवर्सिटी के साथ काम करने पर विचार किया जायेगा।
श्री सिंह ने यह बात यूनिवर्सिटी की सुश्री राधिका आंयगर से भेंट के दौरान कही। श्री सिंह ने कहा कि भोपाल की झुग्गी-बस्ती में कार्य शुरू कर महिलाओं को आत्म-निर्भर बनाने के लिये प्रोजेक्ट बनाया जाये। प्रोजेक्ट सफल रहने पर इसे अन्य शहरों में भी शुरू किया जायेगा।
सुश्री आयंगर ने कहा कि यूनिवर्सिटी कौशल प्रशिक्षण के लिये स्वयं पाठ्यक्रम तैयार करेगी और उसी अनुसार प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा। बैठक में आयुक्त नगरीय प्रशासन गुलशन बामरा, अपर आयुक्त स्वतंत्र सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बघेल
वार्ता
image