Friday, Apr 19 2024 | Time 08:45 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विधानसभा का चार दिवसीय सत्र सोमवार से, अध्यक्ष ने लिया तैयारियों का जायजा

भोपाल, 17 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश की नवगठित पंद्रहवीं विधानसभा का दूसरा सत्र सोमवार से प्रारंभ होगा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस चार दिवसीय सत्र में तीन बैठकें प्रस्तावित हैं। मंगलवार को संत रविदास जयंती के कारण अवकाश रहेगा। इसके अलावा सोमवार, बुधवार और गुरूवार को बैठकें प्रस्तावित हैं, जिनमें प्रश्नोत्तर और शासकीय कार्य पूरे किए जाएंगे। सत्र के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
विधानसभा अध्‍यक्ष एन पी प्रजापति ने विधानसभा में की जा रही सत्र संबंधी तैयारियों का आज जायजा लिया। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री डॉ गोविन्‍द सिंह और विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह और अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।
श्री प्रजापति ने बताया कि सत्र के मद्देनजर अब तक विधानसभा सचिवालय में कुल 727 प्रश्‍नों की सूचनाएं प्राप्‍त हुई हैं। ध्‍यानाकर्षण की 167, स्‍थगन की 08, शून्‍यकाल 64 और याचिकाएं तीन प्राप्‍त हुयी हैं।
वर्तमान विधानसभा के प्रथम बार नव-नियुक्‍त सदस्‍यों ने 309 प्रश्‍न लगाये हैं।
प्रशांत
वार्ता
image