Friday, Mar 29 2024 | Time 13:24 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में सुराजी गांव योजना होगी शुरू

रायपुर 21 फरवरी(वार्ता)छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने राज्य में आवारा पशुओं की गंभीर समस्या को स्वीकारते हुए कहा कि राज्य सरकार इसके निदान के लिए सुराजी गांव योजना शुरू कर रही है।
श्री चौबे ने प्रश्नोत्तरकाल में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पूरक प्रश्नों के उत्तर में कहा कि योजना के तहत सरकार पशुओं को पोषित,संरक्षित एवं उनके चारे तथा चारागाह की व्यवस्था करेंगी।उन्होने श्री जोगी की मध्यप्रदेश सरकार की तरह दो तीन गांवों के बीच गौशाला बनाने की मांग पर कहा कि छत्तीसगढ़ के हर गांव में गौठान,शेड एवं चरवाहे की व्यवस्था की जायेगी।भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने आगामी वित्त वर्ष में सुराजी योजना में महज 1600 गांव मे शउरू करने की बात की है तो राज्य के 21 हजार गांवों में तो यह पांच वर्ष में लागू नही हो पायेगी।
श्री शर्मा के पूरक प्रश्नों के उत्तर में मंत्री ने कहा कि राज्य में 96 पंजीकृत एवं 35 अपंजीकृत गौशालाएं है।उन्होने बताया कि पंजीकृत गौशालाओं को 25 रूपए प्रतिदिन प्रति पशु के हिसाब से अनुदान दिया जाता है।अनुदान की पात्रता के लिए जरूरी है कि गौशालाओं के पास आधा एकड़ जमीन उनके नाम पर हो और कम से कम 50 पशु हो।उन्होने कहा कि अधिकतम अनुदान की राशि 20 लाख है।
श्री शर्मा के नियमों के मुताबिक गौशालाओं को अनुदान नही दिए जाने के आरोप पर मंत्री ने कहा कि वह गौशालाओं का फिजिकल वेरीफिकेशन करवायेंगे।गौशालाओं में ज्यादा पशु दिखाकर अनुदान लिया जाता रहा है।जितना पशुधन होगा उतना ही अनुदान मिलेगा।
साहू
वार्ता
image