Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:40 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अस्पतालों में स्वाइन फ्लू की दवाईयों के पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश

रायपुर, 26 फरवरी(वार्ता)छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने विभागीय अधिकारियों को अस्पतालों में स्वाइन फ्लू की जांच की व्यवस्था करने तथा सभी अस्पतालों में दवाईयों के पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए है।
श्री सिंहदेव ने आज विधानसभा समिति कक्ष में विभागीय अधिकारियों और विशेषज्ञों की बैठक में राज्य में स्वाइन फ्लू की स्थिति की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए।उन्होंने प्रदेश के सभी अस्पतालों में दवाईयों के पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए।उन्होंने संभावित मरीजों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किए बिना तत्काल सावधानी बरतते हुए उन्हें इलाज मुहैया कराने कहा।
उन्होने स्वाइन फ्लू से बचाव और रोकथाम के लिए सभी जिलों में जन-जागरूकता अभियान संचालित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने एडवाइजरी जारी कर स्वाइन फ्लू के लक्षणों, बचाव और रोकथाम के बारे में अधिक से अधिक लोगों को बताने कहा। श्री सिंहदेव ने शासन द्वारा स्वाइन फ्लू की जांच और इलाज के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी देने कहा। उन्होंने बीमारी के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों और आइसोलेशन की जरूरत के बारे में भी जागरूक करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने बैठक में बताया कि सभी जिलों के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारियों को स्वाइन फ्लू को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बीमारी के प्रति जरूरी सावधानी और इलाज के बारे में लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।आम नागरिक स्वाइन फ्लू के संबंध में अधिक जानकारी के लिए निःशुल्क आरोग्य सेवा 104 पर फोन कर जरूरी स्वास्थ्य परामर्श भी ले सकते हैं।
साहू
वार्ता
image