Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:22 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ट्रेफिक ब्लाॅक के कारण कई गाड़ियाॅ निरस्त

भोपाल 26 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के कटनी-बीना और बीना गुना रेलखंड पर ट्रेफिक ब्लाक के कारण कई गाड़ियों को निरस्त और कई गाड़ियों को आंशिक रुप से निरस्त किया गया है।

पश्चिम रेलवे सूत्रों के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा 01 मार्च से 31 मार्च तक कटनी-बीना-कटनी रेलखण्ड पर (प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं रविवार को) एवं बीना-गुना-बीना रेलखण्ड पर (प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को) परिचालनिक कारण से यातायात ब्लाॅक लिया गया है, जिसके फलस्वरूप कई गाड़ियों को निरस्त/आशिंक निरस्त एवं रि-शिडयूल करने का निर्णय लिया गया है।
इस मामले में गाड़ी संख्या 51608 गुना-बीना पैसेंजर 03 मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक रविवार को निरस्त किया गया।
बीना-गुना पैसेंजर आशिंक निरस्त गाड़ियाॅं, 51884 ग्वालियर-बीना पैसेंजर 01 मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को गुना-बीना-गुना के मध्य निरस्त किया गया है।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 02 मार्च से 30 मार्च तक की अवधि में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 5 घंटे 45 मिनट देरी से 13़ 45 बजे भोपाल से प्रस्थान,गाड़ी संख्या 51603 बीना-कटनी पेसेंजर
3 घंटे देरी से 16.30 बजे बीना से प्रस्थान, 51675 कटनी-चैपन पैसेंजर 2 घंटे 30 मिनट देरी से 23़ 45 बजे कटनी से प्रस्थान, 51602 कटनी-बीना पैसेंजर 2 घंटे 10 मिनट देरी से 15़ 00 बजे कटनी से प्रस्थान, 01707
जबलपुर-अटारी एक्सप्रेस 02 मार्च से 30 मार्च तक की अवधि में प्रत्येक शनिवार को 5 घंटे 10 मिनट देरी से 14़ 25 बजे जबलपुर से प्रस्थान और 11466 सोमनाथ एक्सप्रेस 4 घंटे 45 मिनट देरी से 14़ 45 बजे जबलपुर से प्रस्थान होगी।
नाग
वार्ता
image