Friday, Apr 19 2024 | Time 23:33 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


हाथियों के आतंक सम्बन्धी मामला प्रश्न एवं संदर्भ समिति को

रायपुर 28 फरवरी(वार्ता)छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने आज हाथियों के आतंक सम्बन्धी कांग्रेस की अंबिका सिंहदेव की ध्यानाकर्षण सूचना को प्रश्न एवं संदर्भ समिति को सौंप दिया।
इससे पूर्व श्रीमती सिंहदेव की ध्यानाकर्षण सूचना पर पूरक प्रश्नों के उत्तर में वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने सदस्यों के अनुरोध पर कहा कि हाथी प्रभावित क्षेत्रों के विधायकों की वह जल्द ही बैठक कर उनसे इस बारे में सुझाव लेंगे।पूर्व मुख्यमंत्री जोगी ने कहा कि राज्य में पिछले 10 वर्षों में हाथियों से जुड़ी घटनाओं में 120 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।उन्होने हाथियों से जनहानि एवं फसलों एवं घरों को होने वाले नुकसान का मुआवजा बढ़ाने की मांग की।मंत्री ने श्री जोगी के सभी सुझावों को गंभीरता ले लेने का आश्वासन दिया।
कांग्रेस सदस्य अमरजीत भगत ने हाथी प्रभावित क्षेत्रों के विधायको की बैठक कर उनसे समस्या के प्रति सुझाव लेने कै मंत्री से अनुरोध किया।जनता कांग्रेस के धर्मजीत सिंह ने सम्बधित क्षेत्र में आंवटित कोल खदानों को रद्द करने की मांग की।अध्यक्ष डा.महंत ने इसके बाद प्रश्न को प्रश्न एवं सन्दर्भ समिति को सौंप दिया।
साहू
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image