Friday, Mar 29 2024 | Time 12:57 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


स्थाई वारंटियों को पकडने पुलिस ने बनाई टीम

भिंड, 17 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव को देखते हुए अंतरराज्यीय वारंटियों की धरपकड के लिए मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में विशेष टीम बनाई गई है। यह दूसरे राज्यों में पहुंचकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से वारंटियों की गिरफ्तारी करेगी। इसके लिए डीजी स्तर पर दूसरे राज्यों की पुलिस से चर्चा हो गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भिण्ड जिले में 1300 से ज्यादा स्थाई वारंटी है। इनमें कई वारंटी उत्तरप्रदेश, राजस्थान सहित अन्य राज्यों के हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन वारंटियों की धरपकड़ के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वहीं दूसरे राज्यों के वारंटियों को पकडने के लिए जिले में एक विशेष टीम का गठन किया गया है।
पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस के मुताबिक आईजी स्तर पर बनाई गई इस टीम के लिए जिले से एक डीएसपी, दो सब इंस्पेक्टर के अलावा पुलिस जवान दे दिए गए हैं। यह टीम दूसरे राज्यों में स्थानीय पुलिस के सहयोग से स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी करेगी।
सं बघेल
वार्ता
image