Friday, Apr 19 2024 | Time 10:06 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कैदी की इलाज के दौरान मौत

अशोकनगर, 24 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के अशोकनगर में आज सुबह एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रांवसर निवासी 46 वर्षीय शिवनंदन यादव ग्राम पंचायत नगेश्री में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ था। गांव की एक महिला ने शिकायत की थी कि मस्टर में गड़बड़ी कर उसके नाम से 954 रुपए निकाल लिए गए। इस मामले में पंचायत सचिव शिवनंदन यादव के खिलाफ धोखाधड़ी और धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जो 13 दिसंबर 2018 से जिला जेल में बंद था।
सुबह जेल प्रबंधन ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। कैदी की मौत के बाद परिजनों को सूचना दी गई, इससे परिजन और ग्रामीण पहुंचे। जहां पर उन्होंने शिवनंदन की जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया। इससे बड़ी मात्रा में पुलिस बल तैनात हो गया और एसडीओपी व नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। जहां तीन डॉक्टरों की टीम ने उसका पीएम किया, डॉक्टर मौत का कारण हार्ट अटैक को बता रहे हैं।
जिला जेल के जेलर एस ए सिद्दीकी ने बताया कि धोखाधड़ी और धारा 420 में शिवनंदन 13 दिसंबर से बंद था। सुबह नहाने के बाद पूजा करते समय शिवनंदन के सीने में दर्द हुआ, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर उसकी मौत हो गयी।
सं बघेल
वार्ता
image