Friday, Apr 26 2024 | Time 01:48 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दो निरस्त पैसेंजर ट्रेनों की सेवाएं बहाल

भोपाल, 25 मार्च (वार्ता) यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर रेल प्रशासन ने दो निरस्त पैसेंजर ट्रेनों की सेवाएं बहाल करने का निर्णय लिया है।
भोपाल रेल मंडल के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 51608 एवं 51609 गुना-बीना-गुना पैसेंजर ट्रेन एवं गाड़ी संख्या 51884 और 51883 ग्वालियर-बीना-ग्वालियर पैसेंजर ट्रेन को आंशिक निरस्त किया गया था। जिसकी सेवा को बहाल करने का निर्णय लिया गया।
गुना-बीना-गुना पैसेंजर 26 से 28 मार्च तक दोनों ओर से बहाल की गयी है। इसी प्रकार ग्वालियर-बीना ग्वालियर पैसेंजर ट्रेन की सेवा 27 और 28 मार्च को बहाल की गयी है। इसके अलावा रेल प्रशासन द्वारा पूर्व में अधोसंरचना मरम्मत कार्य के कारण कई गाड़ियों को दिनाॅक 24 से 27 तक निरस्त/आशिंक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। अब इन गाड़ियों के निरस्त/आशिंक निरस्त करने की अवधि दिनाॅक 30 मार्च तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
इसी प्रकार ट्रेफिक ब्लॉक के चलते बीना-कटनी पैसेंजर 24 से 30 मार्च तक निरस्त रहेगी। वहीं कटनी बीना पैसेंजर को 25 से 31 मार्च तक निरस्त किया गया है। कटनी मुड़वारा-चिरमिरी पैसेंजर 24 से 30 मार्च तक निरस्त रहेगी। वहीं,
चिरमिरी-कटनी पैसेंजर 25 से 31 मार्च तक निरस्त रहेगी। इसी के साथ ही ग्वालियर भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन को 25 मार्च से 30 मार्च तक यह गाड़ी गुना स्टेशन पर प्रारम्भ होगी तथा गुना-भोपाल-गुना के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
इसके अलावा भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस 25 यक 31 मार्च तक निरस्त रहेगी। वहीं बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस
23 से 30 मार्च तक यह गाड़ी कटनी मुड़वारा स्टेशन पर प्रारम्भ होगी तथा कटनी मुडवारा- भोपाल-कटनी के बीच आंशिक रद्द रहेगी। भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 24 से 31 मार्च तक निरस्त रहेगी।
बघेल
वार्ता
image