Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:05 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मेडिकल कालेज के संचालक ने किया समर्पण

भोपाल, 27 मार्च (वार्ता) प्री मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) 2012 मामले में फरार चल रहे इंदौर के एक निजी मेडिकल कालेज के संचालक सुरेश भदौरिया और एक अन्य आरोपी पवन भंवानी ने आज यहां अदालत के समक्ष समर्पण कर दिया।
विशेष न्यायाधीश भागवत प्रसाद पांडे ने समर्पण के पश्चात दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में 30 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया है। इस मामले में अगली सुनवायी 30 मार्च को ही निर्धारित है। दोनों आरोपियोें के अदालत में पहुंचने की खबर के बाद इस मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिवक्ता और अन्य अधिकारी भी अदालत पहुंचे।
अदालत ने दोनों के अधिवक्ता की ओर से पेश किए गए आवेदन पर आरोपियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश भी दिए। आरोपी इंडेक्स मेडिकल कालेज से संबंधित हैं और पीएमटी 2012 मामले में इनकी गिरफ्तारी लगातार टलती जा रही थी। ये दोनों काफी प्रभावी व्यक्ति भी माने जाते हैं।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image