Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:51 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भाजपा ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की

भोपाल, 27 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से शिकायत करते हुए आज आरोप लगाया कि उन्होंने अपने गृह जिला छिंदवाड़ा में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत में जिला निर्वाचन अधिकारी पर परोक्ष रूप से राज्य में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के पक्ष में कार्य करने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है। शिकायत में कहा गया है कि छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव भी अप्रैल मई माह में होना है। कांग्रेस की ओर से पांर्ढुणा में एक धार्मिक स्थल का उपयोग जनसभा के लिए किया, जिसे मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी संबोधित किया। शिकायत में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image