Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:58 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नकली पुलिस बनकर चोरी करने वाले गिरोह को जीआरपी ने पकड़ा

भोपाल, 27 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश रेलवे पुलिस ने नकली पुलिस बनकर म‍हानगरी एक्‍सप्रेस में लूट करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करते हुए उनसे डेढ़ करोड़ रूपये से अधिक नगदी बरामद की है।
अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक रेलवे अ‍रूणा मोहन राव ने बताया कि रेलवे पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के साथ-साथ एसटीएफ द्वारा भी इस घटना की जांच कराई जाएगी, जिससे यह पता चल सके कि ट्रेन में चोरी की गई धनराशि किस उद्देश्‍य से ले जाई जा रही थी।
पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह ने रेलवे पुलिस बल के वरिष्‍ठ अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक लेकर रेलवे स्‍टेशन व ट्रेनों की सघन निगरानी रखने के निर्देश दिए थे। इस परिपालन में रेलवे पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
श्रीमती राव ने बताया कि महा‍नगरी एक्‍सप्रेस में पुलिस की वर्दी पहने लड़कों द्वारा बैग चोरी की शिकायत सामने आई थी। रेलवे पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं सायबर सेल की तकनीकी सहायता से दमोह निवासी संदिग्‍ध आरोपी अक्षय कुंदवानी एवं उसके भाई देवेश के घर दबिश देकर दोनों को गिरफ्त में लिया। इसी दौरान और भी ऐसी शिकायतें सामने आईं। जांच के दौरान संदिग्‍ध आरोपियों अक्षय एवं उसके भाई देवेश से गहन पूछताछ करने पर उन्‍होंने कबूल किया कि तीन अन्‍य साथी संजय जाटव निवासी पचोर राजगढ़, नारायण निवासी ईटारसी एवं मोनू सिंधी निवासी भोपाल के साथ मिलकर उन्होंने दोनों घटनाओं को अंजाम दिया है।
रेलवे पुलिस ने दोनों मामलों में एक करोड़ 51 लाख 60 हजार रूपये बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
गरिमा
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image