Tuesday, Apr 23 2024 | Time 16:17 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मतदान प्रक्रिया में सहायता करेंगे दिव्यांग मितान

दुर्ग, 29 मार्च (वार्ता) छत्तीसगढ़ के दुर्ग में लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में होने वाली संभावित परेशानी से बचाने के लिए दिव्यांग मितान उनकी सहायता करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक दिव्यांग मतदाता को उसकी दिव्यांगता की श्रेणी के आधार पर आवश्यकतानुसार सहायता की जाएगी। चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांग को व्हीलचेयर उपलब्ध होगी, वहीं दृष्टि बाधित दिव्यांग को वोटिंग टेबल तक पहुंचने में मदद की जाएगी। दिव्यांग मतदाता को बिना किसी इंतजार के प्राथमिकता के आधार पर बिना लाईन में लगे पहले मतदान करने का अवसर दिया जाएगा।
दिव्यांगों को मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसे ध्यान में रखते हुए व्हील चेयर, रैम्प, ब्रेल फोटो युक्त वोटर स्लिप, डमी मतपत्र की सुविधा दी गई है।
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत लगभग 6 हजार से अधिक दिव्यांग मतदाता हैं।
सं गरिमा
वार्ता
image