Friday, Mar 29 2024 | Time 18:21 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बासागुड़ा इलाके में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़

बीजापुर, 29 मार्च (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर के बासागुड़ा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में मौके से बड़ी मात्रा में आईईडी बनाने का सामान और अन्य सामग्री बरामद हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 168 बटालियन और जिला बल कर संयुक्त दल गश्त और सर्चिंग के लिये आज सुबह आउटपल्ली एवं कोर्सागोड़ा के जंगल के इलाके में गया था। इसी दौरान 168वीं बटालियन के जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से फायरिंग के बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाते हुये भाग गये।
सीआरपीएफ के कमांडेंट विनय कुमार ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ कुछ नक्सली घायल हुए हैं। मुठभेड़ स्थल पर खून के धब्बे मिले हैं। सुरक्षा बल के जवानों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इलाके की सर्चिंग में काफी मात्रा में आईईडी बनाने के सामान और अन्य सामग्री बरामद हुई है।
जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के बंदेबारा में सीआरपीएफ शिविर के पास से नक्सलियों द्वारा लगाये गये पांच-पांच किलोग्राम के दो बमों को भी बरामद किया गया है। दोनों बम निष्क्रिय कर दिये गये हैं।
करीम विश्वकर्मा
वार्ता
image