Friday, Apr 19 2024 | Time 12:50 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ब्लॉक और अधोसंरचना के चलते कई गाडिया निरस्त

भोपाल, 01 अप्रैल (वार्ता) रेल प्रशासन द्वारा भोपाल मंडल के बीना-गुना खंड में ब्लॉक तथा जबलपुर मंडल के कटनी-बीना-कटनी में अधोसंरचना के कार्य के चलते कई निरस्त तथा आंशिक निरस्त रहेंगे एवं रिशेडयूलिंग तथा रेग्यूलेट रहने का निर्णय लिया गया है।
रेलवे द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार एक अप्रैल से 30 जून तक जबलपुर मंडल के कटनी- बीना-कटनी खण्ड पर प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार का अधोसरंचना के कार्य के लिए और भोपाल मंडल के बीना-गुना खण्ड पर प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को ब्लाॅक रहेगा। इस दौरान कई गाड़ियाॅ रद्द तथा आंशिक रद्द एवं रिशड्यूलिंग तथा रेग्यूलेट रहेंगी।
गाडी संख्या 51608 गुना-बीना पैसेन्जर एक अप्रैल से 30 जून तक निरस्त रहेगी। वहीं गाडी संख्या 51609 बीना-गुना पैसेन्जर भी निरस्त रहेगी। इसके अलावा गाडी संख्या 51605 कटनी मुड़वारा-चिरमिरी पैसेंजर इन्ही तिथियों के दौरान प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को निरस्त रहेंगी। वहीं, गाडी संख्या 51606 चिरमिरी-कटनी पैसेन्जर प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को 30 जून तक निरस्त किया गया है।
इसके साथ ही गाडी संख्या 51764 मानिकपुर-सतना पैसेंजर एक अप्रैल से 30 जून तक (प्रतिदिन) निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 12428 आनंद विहार टर्मिनल-रीवा एक्सप्रेस एवं गाडी संख्या 12322 मुुबई-हावड़ा एक्सप्रेस को मानिकपुर -सतना- मानिकपुर स्टेशनों के मध्य गाड़ी संख्या 51764 एवं 51765 को प्रदत्त किये गये स्टेशनों पर एक मिनट का हाल्ट लेंगी।
गाडी संख्या 51765 सतना-मानिकपुर पैसेंजर और गाडी संख्या 11273 इटारसी-कटनी पैसेंजर एक अप्रैल से 30 जून तक प्रतिदिन निरस्त रहेगी। इसके अलावा आंशिक निरस्त गाड़ियों में गाडी संख्या 51884 ग्वालियर-बीना पैसेंजर
प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार एक अप्रैल से 30 जून तक निरस्त रहेगी। यह गाड़ी गुना स्टेशन पर प्रारम्भ/टर्मिनेट होगी तथा गुना-बीना के बीच आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 51883 बीना-ग्वालियर पैसेंजर, गाडी संख्या 67747
बिलासपुर-कटनी मेमू एक्सप्रेस यह गाड़ी शहडोल स्टेशन पर प्रारम्भ/ टर्मिनेट होगी तथा शहडोल-कटनी- शहडोल के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
वहीं रि-शेडयूलिंग गाड़ियाें में गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को एक अप्रैल से 30 जून तक तथा गाडी संख्या 51603 बीना-कटनी पैसेंजर बीना से 3 घंटे देरी से साढे चार बजे प्रारम्भ होगी। गाडी संख्या 51675 कटनी-चैपन पैसेंजर कटनी से ढाई घंटे की से 23़ 45 बजे प्रारम्भ होगी। गाडी संख्या 51602
कटनी-बीना पैसेन्जर कटनी से दो घंटे दस मिनट की देरी से 15 बजे प्रारम्भ होगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 01707 जबलपुर-अटारी एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को एक अप्रैल से 30 जून तक जबलपुर से 5 घंटे दस मिनट की देरी से 14़ 25 बजे प्रारम्भ होगी। गाडी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस जबलपुर से 4 घंटो 45 मिनट की देरी से 14़ 45 बजे प्रारम्भ होगी। गाडी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस एक अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार अंबिकापुर से तीन घंटे की देरी से प्रारम्भ होगी।
वहीं रेग्यूलेट गाड़ियाें में गाडी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को एक अप्रैल से 30 जून तक
आश्यकतानुसार गाड़ियों को विभिन्न स्टेशनों के मध्य रेग्यूलेट (रोक-रोक कर) कर चलाया जायेगा। गाडी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को एक अप्रैल से 30 जून तक रेग्यूलेट किया जाएगा।
बघेल
वार्ता
image